मटकोबेड़ा. विधायक प्रतिनििध ने ग्रामीणों संग की बैठक
Advertisement
एक माह में बिजली दे, नहीं तो तालाबंदी
मटकोबेड़ा. विधायक प्रतिनििध ने ग्रामीणों संग की बैठक 600 लोग अंधेरे में रहने को विवश खरसावां/बड़ाबांबो : खूंटपानी प्रखंड के मटकोबेड़ा पंचायत के गढ़ाहातु गांव के लोग विद्युतीकरण की राह देख रहे हैं. कई बार विभाग के कार्यालय में आवेदन करने के बावजूद अब तक गांव में बिजली नहीं पहुंची है. रविवार को विधायक प्रतिनिधि […]
600 लोग अंधेरे में रहने को विवश
खरसावां/बड़ाबांबो : खूंटपानी प्रखंड के मटकोबेड़ा पंचायत के गढ़ाहातु गांव के लोग विद्युतीकरण की राह देख रहे हैं. कई बार विभाग के कार्यालय में आवेदन करने के बावजूद अब तक गांव में बिजली नहीं पहुंची है. रविवार को विधायक प्रतिनिधि राम होनहागा ग्रामीणों के साथ बैठक कर गांव की समस्याओं से अवगत हुए.
इस अवसर पर राम होनहागा ने कहा कि एक माह के भीतर बिजली विभाग गांव में विद्युतीकरण का कार्य शुरू नहीं करती है, तो झामुमो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेगा. विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि पहले गांव में कुल 98 राशन कार्ड था,
लेकिन अब मात्र 42 कार्ड ही ग्रामीणों को निर्गत किया गया है. इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सतीश पुरती, गोपाल होनहागा, गुमदी होनहागा, मोहन लाल, सतारी होनहागा, कुनडीया होनहागा, मुकरू होनहागा, माझी होनहागा समेत ग्रामीण मौजूद थे. मालूम हो कि गांव में लगभग 85 परिवार हैं, जिनकी कुल अाबादी 600 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement