14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदित्यपुर: 25 सॉफ्टवेयर कंपनियों को मिलेगी जगह

आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में ऑटो कलस्टर हाइटेक लैब के पास 20 करोड़ की लागत से आइटी टावर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. आइटी विभाग भारत सरकार की नोडल एजेंसी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क इंडिया (एसटीपीआइ) के माध्यम से इस टावर का निर्माण राज्य सरकार की ओर से करवाया जा रहा है. आयडा द्वारा […]

आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में ऑटो कलस्टर हाइटेक लैब के पास 20 करोड़ की लागत से आइटी टावर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. आइटी विभाग भारत सरकार की नोडल एजेंसी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क इंडिया (एसटीपीआइ) के माध्यम से इस टावर का निर्माण राज्य सरकार की ओर से करवाया जा रहा है.

आयडा द्वारा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के लिए उपलब्ध करायी गयी 3.5 एकड़ जमीन पर बन रहा उक्त आइटी टावर 65 हजार वर्गफीट भूखंड पर होगा. एसटीपीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर सिद्धार्थ कुमार राय ने बताया कि यह भवन आइटी कंपनियों के स्टार्टअप के लिए स्टेट ऑफ आर्ट सुविधाओं से लैस होगा. भारत सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गयी राशि से आइटी टावर के निर्माण का काम कशिश डेवलपर्स को मिला है. यह एक साल में बनकर तैयार हो जायेगा.

25 एकड़ में होगा आइटी पार्क:
आइटी विभाग भारत सरकार ने आइटी पार्क के लिए आयडा से सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के पास 25 एकड़ जमीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. जिसमें कई 5 लाख वर्गफीट भूखंड पर कई भवन बनाये जायेंगे. यहां 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें