आदित्यपुर : औद्योगिक क्षेत्र में ऑटो कलस्टर हाइटेक लैब के पास 20 करोड़ की लागत से आइटी टावर का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. आइटी विभाग भारत सरकार की नोडल एजेंसी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क इंडिया (एसटीपीआइ) के माध्यम से इस टावर का निर्माण राज्य सरकार की ओर से करवाया जा रहा है.
आयडा द्वारा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क के लिए उपलब्ध करायी गयी 3.5 एकड़ जमीन पर बन रहा उक्त आइटी टावर 65 हजार वर्गफीट भूखंड पर होगा. एसटीपीआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर सिद्धार्थ कुमार राय ने बताया कि यह भवन आइटी कंपनियों के स्टार्टअप के लिए स्टेट ऑफ आर्ट सुविधाओं से लैस होगा. भारत सरकार की ओर से उपलब्ध करायी गयी राशि से आइटी टावर के निर्माण का काम कशिश डेवलपर्स को मिला है. यह एक साल में बनकर तैयार हो जायेगा.