सरायकेला : स्थानीय काशी साहू महाविद्यालय के सभी प्रयोगशालाओं को जल्द ही विकसित कर आधुनिक रूप दिया जायेगा ताकि महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राएं सैद्धांतिक ही नहीं बल्कि व्यावहारिक रुप से भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर सकें. उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो एसके बागची ने कहा
कि महाविद्यालय के भौतिकी विज्ञान, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान,जूलॉजी, सायकोलॉजी व भूगोल विषय के प्रयोगशाला को विकसित करते हुए आधुनिक बनाने की पहल शुरू कर दी गयी है. प्रो बागची ने कहा कि प्रयोगशाला को विकसित करने का कार्य निविदा के माध्यम से किया जायेगा.