सरायकेला : सरायकेला वन प्रमंडल पदाधिकारी के रूप में ए एक्का ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया. वे निवर्तमान डीएफओ वी भास्करण से अपना पदभार ग्रहण किया. श्री एक्का इससे पहले दुमका जिले में सामाजिक वानिकी पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे.
पदभार ग्रहण करने के पश्चात श्री एक्का ने कहा कि वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन व जंगल कि अवैध कटाई पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि जंगल को बचाना हम सबों का कत्वर्य है.
ऐसे में जंगल कि कटाई करने वाले वैसे लकड़ी माफिया को चह्नित किया जायेगा और उन पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने वन क्षेत्र के समीप बसे लोगों को जंगली हाथियों से सुरक्षा के लिए भी आवश्यक कदम उठाये जाने कि बात कही.