Advertisement
सरायकेला : भारी बारिश से खरकई नदी उफनाई, तितिरबिला पुल डूबा
सरायकेला : विगत दो दिनों से ओडिशा में हुई भारी बारिश से सरायकेला में बहने वाली खरकई नदी उफना गयी है. नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण सरायकेला जिला मुख्यालय से राजनगर की ओर जाने वाली सड़क पर अवस्थित तितिरबिला पुल डूब गया है. जिसके कारण संपर्क मार्ग टूट गया है. खरकई नदी में जलस्तर […]
सरायकेला : विगत दो दिनों से ओडिशा में हुई भारी बारिश से सरायकेला में बहने वाली खरकई नदी उफना गयी है. नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण सरायकेला जिला मुख्यालय से राजनगर की ओर जाने वाली सड़क पर अवस्थित तितिरबिला पुल डूब गया है. जिसके कारण संपर्क मार्ग टूट गया है.
खरकई नदी में जलस्तर अचानक बढ़ने लगा है. जैसे ही दिन चढ़ते गया पानी का बहाव तेज होता गया. शाम होते ही सरायकेला राजनगर मार्ग पर अवस्थित तितिरबिला पुल डूब गया. शाम में लगभग पुल के ऊपर एक फिट पानी का बहाव था. जो धीरे धीरे बढ़ कर पुल के ऊपर स्थित रेलिंग को भी डूबा दिया. पुल लगभग साढ़े पांच बजे डूब गयी. समाचार लिखे जाने तक पुल के ऊपर से पानी का बहाव जारी था और जलस्तर बढ़ रहा था.
देर रात खुला सुलेईपाट डैम का कपाट: खरकई नदी पर बने रायरंगपुर के सुलेईपाट डैम से देर रात एक गेट खोला गया है. शाम तक डैम से गेट नहीं खोला गया था. इस संबंध में एसडीओ दीपक कुमार ने बताया कि 132 मीटर तक आने पर पानी खतरे के निशान पर है.
परंतु फिलहाल पानी का बहाव खतरे के निशान से नीचे चल रहा था. बढ़ते जल स्तर को देखते हुए नदी के समीप क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. संभावित खतरे को देखते हुए माइकिंग भी किया गया है और गठित आपदा टीम को मुस्तैद रखा गया है.
मुसलधार बारिश से जलमय हुआ सरायकेला : सरायकेला, खरसावां, महालिमोरुप,सीनी सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जारी मूसलधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
लगातार बारिश से बिजली का दर्शन दुर्लभ हो गया है. मूसलधार बारिश से सरायकेला नगर का ड्रेनेज सिस्टम एक बार फिर ध्वस्त हो गया है. जिससे बंद पड़े नालियों का बजबजाती गंदा पानी कई लोगों के घर के अंदर चला गया. अहले सुबह ही लोगों को स्वयं घरों से पानी निकालते व बजबजाती बंद पड़ी नालियों को साफ करते देखा गया. ऐसे ही पिछले सोलह दिनों से सफाई कर्मियों के हड़ताल पर रहने से नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर कचरा का अंबार लगा हुआ है.जो वर्षा के पानी के साथ लोगों के घर में घूसने लगा है.
मूसलधार बारिश से सरायकेला की दो प्रमुख नदियां खरकई व संजय उफनाई हुई है. नदियों का जल स्तर सामान्य जल स्तर से काफी अधिक बढ़ गया है. नदियों में तेज गति से बढ़ रहे पानी के स्तर को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ गयी. सरायकेला खरसावां के बीच बहने वाली संजय नदी का पानी काफी बढ़ गया है. जिसके कारण गोविंदपुर पुल से लगभग तीन फिट नीचे पानी बह रही है. जोरदार बारिश से खेतों में जमाव हो गया है और धान के पौधे डूब गये हैं.
बारिश से गिरी दिवार
सीनी. सीनी में विगत दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश के कारण सीनी के विभिन्न कॉलोनियों में जल जमाव होने के कारण कई चाहरदिवारी गिर गयी. सीनी धान मिल स्थित दिवार भी गिर गयी. जो सीनी और खरसावां के मुख्य पथ पर ही अवस्थित है.
जनजीवन अस्त-व्यस्त
राजनगर. प्रखंड क्षेत्र में बीते दो दिनों से लगातार बारिश होने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. इस भारी बारिश से क्षेत्र के भोगभोगा नदी, सोड़ोगपोसी नाला समेत सभी नदी नालों में उफान आ गया है. इधर बोगबोगा नदी पर भीमखंदा के बगल बन रहे नयी पुलिया का सेंट्रिंग किये गये सामान एवं लोहे के रड़ भी पानी में बह गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement