सरायकेला : प्रखंड के छोटा दावना पंचायत के छोटादावना गांव में गोपाल हेम्ब्रम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर निर्णय लिया गया कि प्रस्तावित मेकॉन स्टील के लिए कोई भी किसान किसी के बहकावे में आकर जमीन नहीं देंगे.
बैठक में एक स्वर में ग्रामीणों ने कहा कि हमारी आजीविका के लिए कृषि छोड़ दूसरा कोई साधन नहीं है.हम सभी किसान खेती पर पूर्ण रुप से निर्भर है. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह क्षेत्र सूबे के पांचवी अनुसूची के अंतर्गत आता है. जहां सामान्य कानून के बदले छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम लागू है.
इस क्षेत्र में बगैर आम सभा के स्वीकृति से कुछ संभव नहीं है. इसलिए हम एक इंच भी जमीन नहीं देंगे. मौके पर सोमाय मार्डी,अर्जुन सोरेन,शंकर हेम्ब्रम, विश्वनाथ किस्कू,लूसा सोरेन, मानका हांसदा,भीम हेम्ब्रम,अर्जुन तांती ,सुनाराम हेम्ब्रम,कांहू कालिंदी,त्रिशु तांती समेत अन्य उपस्थित थे.