30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृत्रिम गर्भाधान बढ़ाने का निर्देश

– पशुपालकों में जागरूकता लाते हुए कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा दें : डॉ बंसल फोटो 3एसकेएल1, बैठक में शामिल बाएफ संचालकप्रतिनिधि, सरायकेलाजिला गव्य विकास कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को जिले के बाएफ केंद्र के संचालकों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें मुख्य रुप से टीपीइ रांची के डॉ बंसल व बाएफ के जिला प्रभारी […]

– पशुपालकों में जागरूकता लाते हुए कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा दें : डॉ बंसल फोटो 3एसकेएल1, बैठक में शामिल बाएफ संचालकप्रतिनिधि, सरायकेलाजिला गव्य विकास कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को जिले के बाएफ केंद्र के संचालकों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें मुख्य रुप से टीपीइ रांची के डॉ बंसल व बाएफ के जिला प्रभारी मुकेश कुमार उपस्थित थे. बैठक में डॉ बंसल ने बाएफ के संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे क्षेत्र का भ्रमण कर पशुपालकों में जागरूकता लाते हुए कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा दें. डॉ बंसल ने कहा कि अधिकाधिक कृत्रिम गर्भाधान से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के साथ- साथ नस्ल में भी सुधार आयेगी. बाएफ प्रभारी मुकेश कुमार ने कहा कि जिले के 30 बाएफ केंद्रों में जून माह में कुल 1268 कृत्रिम गर्भाधान किया गया. उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से किसानों में हरा चारा फ्री में बांटा जा रहा है. बैठक में सभी बाएफ संचालकों से केंद्रवार रिपोर्ट ली गई. मौके पर जिले के सभी बाएफ संचालक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें