सरायकेला : प्रेमी द्वारा शादी के लिए प्रेमिका को अपने घर में रखने के बावजूद मायके ले जाकर छोड़ देने के बाद शादी से इंकार करने वाले प्रेमी ने महिला थाना के हस्तक्षेप के बाद सरायकेला में प्रेमिका संग शादी रचायी. शुक्रवार को थाना परिसर में प्रभारी क्रांति देवी की उपस्थिति में नारायणपुर निवासी प्रेमी रुद्र मुखी व सीनी हरिजन बस्ती निवासी प्रेमिका संगीता मुखी परिणय सूत्र में बंधे. जानकारी हो कि नारायणपुर के पोरेश मुखी के पुत्र रुद्र मुखी व सीनी के स्व. शुरु मुखी की पुत्री संगीता मुखी के बीच कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इस बीच तीन माह पूर्व प्रेमी रुद्र ने प्रेमिका संगीता को शादी की नियत से अपना घर ले आया. कुछ दिन बाद प्रेमी ने प्रेमिका को मायके सीनी हरिजन बस्ती में लाकर छोड़ दिया और शादी से इंकार करने लगा. प्रेमी द्वारा शादी से इंकार करने पर पीडि़ता द्वारा महिला कोषांग में न्याय की गुहार लगायी गयी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए महिला थाना द्वारा नोटिस भेजकर दोनों प्रेमी प्रेमिका का शुक्रवार को शादी करायी गयी. मौके पर रविंद्र कौर व सुमन कारवां समेत अन्य उपस्थित थे.