30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशु मंदिर:पांच टॉपर अभिभावक संग सम्मानित

फोटो 9 एसकेएल 3,सम्मानित होते टॉपर संग अभिभावक .प्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला के शांतिकुंज में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय के पांच मैट्रिक टॉपर को उनके अभिभावक संग सम्मानित किया गया. विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य […]

फोटो 9 एसकेएल 3,सम्मानित होते टॉपर संग अभिभावक .प्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला के शांतिकुंज में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित कर विद्यालय के पांच मैट्रिक टॉपर को उनके अभिभावक संग सम्मानित किया गया. विद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रसाद महतो ने कहा कि यह समारोह दशम वर्ग के विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करने व मैट्रिक के पांच टॉपरों को उनके अभिभावक संग सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. समारोह को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रमानाथ आचार्य,सचिव जयन्त कुमार त्रिपाठी व सदस्य परितोष पट्टनायक ने भी संबोधित किया. पांच टॉपर हुए सम्मानित विद्यालय के पांच टॉपर गीतिका पति,राखी प्रधान,मेघा साह,शुभम षाड़गी व चक्रधर हाईबुरु को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा उनके अभिभावक के साथ सम्मानित किया गया.इस दौरान अभिभावकों ने विद्यालय के अनुशासन,आचार्य की पढ़ाई व उनके मार्गदर्शन की प्रशंसा की.आत्मविश्वास को कायम रखें:गीतिका पतिअपने अभिभावक संग सम्मानित होकर विद्यालय की टॉपर व जिला की दूसरी टॉपर गीतिका पति ने दशम वर्ग के छात्रों को कहा कि अपना आत्मविश्वास कायम रखें, सफलता आपकी कदम चूमेगी. गीतिका ने आगे आइएएस बनकर समाज सेवा करने की सपना को हकीकत में बदलने की बातें कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें