एकलव्य आश्रम विद्यालय , कुचाई8केएसएन 6 : दशरथ गागराईसंवाददाताखरसावां अव्यवस्था से नाराज हो कर कुचाई के एकलव्य आश्रम विद्यालय से सभी 183 आदिवासी छात्रों के वापस घर लौटने के मामले पर विधायक दशरथ गागराई ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि यह मामला काफी गंभीर है. विद्यालय में व्याप्त समस्या के समाधान के लिये सरकारी स्तर पर पहल नहीं हुई. यह पहला मौका नहीं है, जब अव्यवस्था से नाराज हो कर छात्रोंं ने भुख हड़ताल किया हो या फिर वापस घर लौट गये हो. पूर्व में भी दो बार ऐसी ही स्थिति देखने को मिला था. परंतु सरकार की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया गया. छात्रों को मीनु के अनुसार भोजन नहीं मिलना, ड्रेस नहीं मिलना, पाठय- सामग्री नहीं मिलना, शिक्षकों की कमी व छह साल से इंटर की पढ़ाई बंद होना गंभीर मामला है. ऐसे मामलों को सरकार के कल्याण विभाग को गंभीरता से देखना चाहिए. प्रशासन को चाहिए कि स्कूल छोड़ कर वापस घर लौटे सभी 183 आदिवासी छात्रों को वापस स्कूल लाने की पहल करें. इसके पश्चात जहां भी खामियां है, उसे दुर किया जाये.अगर संचालक स्कूल पर ध्यान नहीं दे रहे है तो संचालक के खिलाफ कार्रवाही होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे मामले पर राज्य के कल्याण मंत्री को पत्र लिखेंगे और आगामी विस सत्र में मामले को उठायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
छात्रों को स्कूल लाने की पहल करें जिला प्रशासन : दशरथ गागराई
एकलव्य आश्रम विद्यालय , कुचाई8केएसएन 6 : दशरथ गागराईसंवाददाताखरसावां अव्यवस्था से नाराज हो कर कुचाई के एकलव्य आश्रम विद्यालय से सभी 183 आदिवासी छात्रों के वापस घर लौटने के मामले पर विधायक दशरथ गागराई ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने बताया कि यह मामला काफी गंभीर है. विद्यालय में व्याप्त समस्या के समाधान के लिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement