– प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का करें क्रियांवयन -188 विकास योजनाओं की स्वीकृति 8 केएसएन 1 : बैठक में उपस्थित कर्मचारीसंवाददाता, खरसावां खरसावां प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने विभिन्न विकास योजनाओं की मासिक समीक्षा की. बैठक में मुख्य रुप से मनरेगा के 188 विकास योजनाओं की स्वीकृति की गयी तथा प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का क्रियांवयन करने का निर्देश दिया गया. मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना के तहत चार नये पीसीसी पथ के लिये लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. बड़ाआमदा, खरसावां, दलाईकेला व बुरुडीह पंचायत में दस-दस लाख रुपये की लागत से एक-एक पीसीसी पथ की स्वीकृति दी गयी. मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ योजना के तहत सात पंचायत (हरिभंजा, बिटापुर, चिलकु, जोजोडीह, जोरडीहा, रिडींग, जोरडीहा, तेलायडीह व कृष्णापुर पंचायत) के अधूरे पीसीसी सड़क को पूरा करने के लिये 34 लाख 16 हजार 665 रुपये की स्वीकृति दी गयी. पंचायत सेवकों को सुबह दस से 12 बजे तक पंचायत भवन में बैठना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. सभी पंचायत भवनों को पूर्ण कर एमआइएस में इंट्री कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक दयानंद प्रसाद, सभी पंचायत सेवक, रोजगार सेवक उपस्थित थे.
Advertisement
बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
– प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का करें क्रियांवयन -188 विकास योजनाओं की स्वीकृति 8 केएसएन 1 : बैठक में उपस्थित कर्मचारीसंवाददाता, खरसावां खरसावां प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने विभिन्न विकास योजनाओं की मासिक समीक्षा की. बैठक में मुख्य रुप से मनरेगा के 188 विकास योजनाओं की स्वीकृति की गयी तथा प्राथमिकता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement