सरायकेला. सावधान, कहीं आप से मोबाइल पर कोई आपका बैंक खाता नंबर, एटीएम नंबर व एटीएम का पिन नंबर तो नहीं मांग रहा है अगर कोई फोन मोबाइल पर आता है तो आप उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दें अन्यथा आप साइबर क्राइम के शिकार हो सकते है और आपके खाते की पूरी राशि की निकासी कोई अन्य कर सकता है. सरायकेला में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. भुक्तभोगी रीता के बैंक खाते में रखी गयी लगभग बारह हजार रुपये कि राशि साइबर क्राइम के तहत निकासी कर ली गयी है और खाते में बैलेंस मात्र पचास रुपये हो गया है. सरायकेला की रीता पट्टनायक, पति प्रेमनाथ पट्टनायक का बैंक ऑफ इंडिया की शाखा सरायकेला में बैंक एकाउंट है. आइएचएसडीपी आवास योजना के तहत उसे तीसरी किस्त के रूप में 12496 रुपये उसके बैंक एकाउंट संख्या में 29 अप्रैल 2015 को प्राप्त हुआ था. आवास निर्माण हेतु जब उपभोक्ता सात मई को बैंक से पैसा निकालने पहुंचा तो उसके खाते में मात्र पचास रुपये ही बैलेंस बचा हुआ था. भुक्तोभोगी द्वारा जब इसकी शिकायत बैंक से की गयी तो पता चला कि चार मई को किसी के द्वारा मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से छह बार में क्रमश: 1500,2500,4998,500,500 व 1500 रुपये कर कुल 12,498 राशि कि निकासी कर ली गयी है. मामले पर भुक्तभोगी द्वारा सरायकेला थाना में सनहा दर्ज किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
सावधान, कहीं आप साइबर क्राइम के शिकार तो नहीं हो रहे
सरायकेला. सावधान, कहीं आप से मोबाइल पर कोई आपका बैंक खाता नंबर, एटीएम नंबर व एटीएम का पिन नंबर तो नहीं मांग रहा है अगर कोई फोन मोबाइल पर आता है तो आप उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दें अन्यथा आप साइबर क्राइम के शिकार हो सकते है और आपके खाते की पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement