दो सौ ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार, जेलफोटो 6 जीएमएच 5 व 6गम्हरिया. कांड्रा पुलिस ने कांड्रा बाजार हनुमान मंदिर के समीप स्थित मो फजल मियां के घर में छापामारी कर घर में रखे दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है. साथ ही आरोपी फजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले के संबंध में एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी ममता कुमारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कांड्रा बाजार में गांजा की बिक्री हो रही है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने छापामारी कर दो सौ ग्राम गांजा (सौ ग्राम का एक, 50 ग्राम का एक व 21 छोटा-छोटा पैकेट) को जब्त करते हुए विक्रेता को गिरफ्तार किया गया.भनक लगते ही सरगना हुआ फरारपूछताछ के क्रम में फजल ने पुलिस को बताया कि वह साकची के निजाम नामक व्यक्ति से दो सौ ग्राम करके गांजा बिक्री के लिए लाता था. फजल के निशानदेही पर कांड्रा पुलिस ने निजाम को पकड़ने के लिए साकची में छापामारी किया गया, लेकिन पुलिस के आने की भनक लगते ही वह भाग गया.चार माह से कर रहा कारोबारफजल ने बताया कि वह पिछले चार माह से गांजा बिक्री का धंधा कर रहा है. वह साकची से साढ़े तीन हजार रूपये प्रति किलो की दर पर गांजा खरीदता है और दस रूपये प्रति दो व 20 रूपये प्रति पांच ग्राम की दर पर बिक्री करता है.
Advertisement
दो सौ ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार, जेल
दो सौ ग्राम गांजा के साथ एक गिरफ्तार, जेलफोटो 6 जीएमएच 5 व 6गम्हरिया. कांड्रा पुलिस ने कांड्रा बाजार हनुमान मंदिर के समीप स्थित मो फजल मियां के घर में छापामारी कर घर में रखे दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है. साथ ही आरोपी फजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामले के संबंध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement