फोटो5एसेकेल1- राजबांध का तालाब प्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला के ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे राजबांध तालाब का सौंदर्यीकरण होगा. इसके लिए मेसो विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है. लगभग साढ़े ग्यारह एकड़ भू भाग पर फैली यह तालाब सरकारी उपेक्षा के कारण जीर्ण शीर्ण होती जा रही थी. अब जिला प्रशासन कि इस तालाब पर नजर पड़ी है. जल्द ही इसका सौंदर्यीकरण होगा. सरायकेला के राजबांध स्थित यह तालाब काफी पुरानी तालाब है. तालाब का जीर्णोद्धार व साफ-सफाई नहीं होने के कारण यह अपने आस्तित्व को लेकर ही जूझ रही थी. तालाब में मिट्टी भरे जाने के कारण इसकी गहराई दिनों दिन घटती जा रही है, साथ ही साफ- सफाई के अभाव में घास व झाड़ी भी उग आये हैं. तालाब कि स्थिति पर जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेते हुए तालाब के सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया है. प्रस्तावित योजना के तहत तालाब को पहले गहरा किया जायेगा. इसके साथ ही इसके किनारे विभिन्न प्रकार के पेड़ लगाये जायेंगे. तालाब के किनारे पेड़ रहने से जहां यह काफी सुंदर लगेगा वहीं केड पद्धति से लोग स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे. इस संबंध में मेसो परियोजना पदाधिकारी भीष्म कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेसो विभाग द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण हेतु एक प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसे स्वीकृति हेतु जल्द ही भेजा जायेगा ताकि तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा सकें .
Advertisement
सरायकेला के राजबांध तालाब का होगा सौंदर्यीकरण
फोटो5एसेकेल1- राजबांध का तालाब प्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला के ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे राजबांध तालाब का सौंदर्यीकरण होगा. इसके लिए मेसो विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है. लगभग साढ़े ग्यारह एकड़ भू भाग पर फैली यह तालाब सरकारी उपेक्षा के कारण जीर्ण शीर्ण होती जा रही थी. अब जिला प्रशासन कि इस तालाब पर नजर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement