फोटो4 केएसएन 4 : एकलव्य आश्रम विद्यालय, कुचाई का स्कूल भवनशचिंद्र कुमार दास, खरसावांकुचाई स्थित कल्याण विभाग के एकलव्य आश्रम आवासीय विद्यालय में पिछले छह साल से इंटर की पढ़ाई बंद है. उक्त स्कूल में प्लस टू का भी पठन पाठन करने का प्रावधान है, परंतु संसाधन की कमी के कारण पिछले छह साल से प्लस टू की पढ़ाई बंद है. इंटर के लिये शैक्षणिक सत्र 2009-11 के लिये अंतिम बार नामांकन किया गया था. उसके पश्चात फिर यहां नामांकन शुरू नहीं हुआ है. इंटर के लिये व्याख्याताओं की भी कमी है. इस वर्ष स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में सभी छात्रों ने सफलता हासिल की. मैट्रिक पास विद्यार्थी इसी स्कूल से ही इंटर की पढ़ाई करना चाहते थे, परंतु इंटर की पढ़ाई शुरू नहीं हो पाने के कारण उन्हें दूसरी जगहों पर पढ़ाई करनी पड़ रही है. स्कूल में कक्षा छह से दस तक की पढ़ाई होती है. विद्यालय में छह शिक्षक पदस्थापित हैं. प्राचार्या के पद पर भी अतिरिक्त प्रभार पर अंग्रेजी के शिक्षक रामाशीष महतो कार्यरत हैं. उन्हें प्राचार्य का कार्य करने के साथ साथ चार कक्षाओं में अंग्रेजी भी पढ़ानी पड़ती है. हिंदी विषय के लिये स्कूल में पिछले चार साल से शिक्षक की पदस्थापना नहीं हुई है. इंटर के लिये भी अलग से शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गयी है. फिलहाल स्कूल में कक्षा छह से दस तक कुल 190 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. परंतु स्कूल में व्याप्त अव्यवस्था से नराज होकर सभी छात्र दो मई को स्कूल छोड़ वापस घर लौट गये हैं. स्कूल परिसर में शिक्षक भी नहीं है तथा ताला लटका हुआ है. प्रशासन की ओर से भी अब तक छात्रों को स्कूल में वापस लाने की पहल नहीं हुई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
छह साल से बंद है प्लस टू की पढ़ाई
फोटो4 केएसएन 4 : एकलव्य आश्रम विद्यालय, कुचाई का स्कूल भवनशचिंद्र कुमार दास, खरसावांकुचाई स्थित कल्याण विभाग के एकलव्य आश्रम आवासीय विद्यालय में पिछले छह साल से इंटर की पढ़ाई बंद है. उक्त स्कूल में प्लस टू का भी पठन पाठन करने का प्रावधान है, परंतु संसाधन की कमी के कारण पिछले छह साल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement