फोटो4 केएसएन 8 : सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी- सोनाघाटी एक्शन प्लानसंवाददाता, कुचाईसोनाघाटी एक्शन प्लान के लिये चयनित कुचाई के पांच पंचायत रोलाहातु, गोमियाडीह, बारुहातु, रुगुडीह व छोटासोगोई में 12 नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे. इसका प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार जल्द ही ग्राम सभा का आयोजन कर सेविका व सहायिका का चयन किया जायेगा. कुचाई सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि पांच पंचायतों में 12 नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे. ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके. रुगुडीह पंचायत के जामसारा, सिगदा, नवाडीह, नीमडीह व मुरुमडीह, बारुहातु पंचायत के जोजोहातु (पुराना टोला), छतनीबेड़ा, तोगांडडीह व लीपीजारी, छोटासेगोई पंचायत के बींगपुटा, गोमियाडीह पंचायत के बुढ़ीबुढ़ा व करवाडीह (नयाटोला) में नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे. उन्होंने बताया कि पांच पंचायतों में 32 आंगनबाड़ी केंद्र भवनहीन है. भवनहीन केंद्रों में जल्द ही नया भवन बनाया जायेगा. इसके लिये प्रस्ताव भेजा गया है. जमीन का भी चयन कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट पैकेट पहुंचाया जा रहा है. सेविकाओं को आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन विभागीय निर्देश के अनुसार करने को कहा गया है.
Advertisement
कुचाई में खुलेंगे 12 नये आंगनबाड़ी केंद्र
फोटो4 केएसएन 8 : सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी- सोनाघाटी एक्शन प्लानसंवाददाता, कुचाईसोनाघाटी एक्शन प्लान के लिये चयनित कुचाई के पांच पंचायत रोलाहातु, गोमियाडीह, बारुहातु, रुगुडीह व छोटासोगोई में 12 नये आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे. इसका प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार जल्द ही ग्राम सभा का आयोजन कर सेविका व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement