14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रेडिट लिकेंज पर स्वयं सहायतों समूहों का शिविर आयोजित

2 केएसएन 4 : शिविर में पहुंची महिलाएं संवाददाता, खरसावां झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संजीवनी परियोजना की ओर से प्रखंड कार्यालय सभागार में क्रेडिट लिकेंज (चक्रीय निधि) पर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दलाईकेला पंचायत के असनतलिया, सीमला पंचायत के चमरुडीह, सरडीह व कोलसीमला, बडाआमदा पंचायत के बुढ़ीतोपा, रिडींग पंचायत के […]

2 केएसएन 4 : शिविर में पहुंची महिलाएं संवाददाता, खरसावां झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संजीवनी परियोजना की ओर से प्रखंड कार्यालय सभागार में क्रेडिट लिकेंज (चक्रीय निधि) पर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दलाईकेला पंचायत के असनतलिया, सीमला पंचायत के चमरुडीह, सरडीह व कोलसीमला, बडाआमदा पंचायत के बुढ़ीतोपा, रिडींग पंचायत के कुम्हार रिंडींग व नारायणबेड़ा, जोजोडीह पंचायत के पदमपुर व बोरड़ा, बिटापुर पंचायत के नारायणडीह, सिदाडीह व तेंतुलटांड, कृष्णापुर पंचायत कृष्णापुर व उधडिया और बुरूडीह पंचायत के बंदरोबेड़ा, गुआबेड़ा व देउली के 24 स्वयं सहायता समूहों के बीच क्रेडिट लिकेंज हेतु विभिन्न प्रकार के दस्तावेजों का मूल्यांकन किया गया. मौके पर महिला प्रसार पदाधिकारी अश्वीन महतो ने उपस्थित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ ही उपस्थित समूहों के पंजीयों का सत्यापन करते हुए आगे और भी बेहतर कार्य करने के लिये प्रेरित किया. इस कार्यक्रम में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संजीवीनी परियोजना के प्रखंड समन्वयक आलोक आाशीष, संकुल समन्वयक राजू कुमार, प्रीति आईंद, सुभाशीष साहु, अनुपमा महतो, अंजू महतो, यमुना महतो, रंजू मंडल, रेखा प्रधान, रेखा महतो व भानुप्रिया नायक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें