/रफोटो30एशेकेल6-जानकारी देते एसपी व गिरफ्तार माओवादीसरायकेला/चांडिलचौका थाना क्षेत्र के नक्सली दस्ता के सक्रिय सदस्य एवं नीरज उर्फ अमित कर्मकार हत्याकांड के नामजद अभियुक्त मसीह प्र्रकाश मुंडा को चौका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार प्रकाश चौका के पोडाकोचा गांव का रहने वाला है, उसने माओवादी का सक्रिय सदस्य होने, अनल दा व महाराज प्रामाणिक के साथ नजदीकी संबंध होने कि बात पुलिस के समक्ष कबूल की है. यह जानकारी एसपी इंद्रजीत महथा ने दी. एसपी महथा ने बताया कि विगत वर्ष चौका में फाइनेंस कंपनी के एजेंट नीरज उर्फ अमित कर्मकार कि गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी और उसके बाइक को नक्सलियों द्वारा जला दिया गया था. मामले पर जीतु कुमार के अलावा मसीह प्रकाश मुंडा भी नामजद अभियुक्त था. प्रकाश मुंडा घटना के बाद से फरार चल रहा था. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि प्रकाश मुंडा गांव में है. इसके पश्चात चौका थाना प्रभारी अंजनी कुमार, सअनि विजय बहादुर, सीआरपीएफ के एसिस्टेंट कमांडेंट व निरीक्षक राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. जिसमें शस्त्र बल के जवान भी शामिल थे, एलआरपी चलाया गया. एलआरपी करने के वापस लौटते वक्त पोडाकोचा गांव से उक्त नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पुरस्कृत होंगे शामिल पुलिस कर्मीएसपी महथा ने बताया कि अभियान में शामिल पुलिस कर्मी पुरस्कृत किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रकाश मुंडा काफी दिनों से फरार चल रहा था ,जो पकड़ा गया है. इसके खिलाफ चौका थाना के कांड संख्या 98/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
Advertisement
चौका से नक्सली मसीह प्रकाश मुंडा गिरफ्तार
/रफोटो30एशेकेल6-जानकारी देते एसपी व गिरफ्तार माओवादीसरायकेला/चांडिलचौका थाना क्षेत्र के नक्सली दस्ता के सक्रिय सदस्य एवं नीरज उर्फ अमित कर्मकार हत्याकांड के नामजद अभियुक्त मसीह प्र्रकाश मुंडा को चौका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार प्रकाश चौका के पोडाकोचा गांव का रहने वाला है, उसने माओवादी का सक्रिय सदस्य होने, अनल दा व महाराज प्रामाणिक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement