फोटो9 एसकेएल 1 व 2 – उपस्थित उपायुक्त उत्पाद अधीक्षक व उपस्थित आवेदक.प्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय समाहरणालय के सभागार कक्ष में अगले वर्ष 2015-16 के लिए जिला में देशी, विदेशी व मसालेदार खुदरा शराब दुकानों के लाइसेंस के लिए नीलामी की गयी. नीलामी लॉटरी पद्धति से की गयी. जिला की कुल 69 दुकानों के लिए कुल 2189 आवेदन प्राप्त हुए थे. आवेदन शुल्क के रूप में विभाग को कुल तीन करोड़ 36 लाख छह हजार (03,36,6000) की राशि प्राप्त हुई थी. वहीं बंदोबस्ती के पश्चात एक माह की सुरक्षित राशि ली गयी, जिसमें 87,70,799 रुपये राजस्व प्राप्त हुआ. शराब दुकानों कि बंदोबस्ती लॉटरी पद्धति से की गयी, जिसके लिए 27 समूह बनाये गये थे. जिनकी किस्मत तेज रही, उनके नाम लॉटरी निकली और लाइसेंस निर्गत हुआ. मौके पर उपायुक्त चंद्रशेखर, जिला उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार, निरीक्षक प्रदीप कुमार मुंडा, ललिता कुमारी के अलावा कई उपस्थित थे. जिला में कितनी शराब की दुकानें हैंकुल शराब दुकानें69देशी शराब दुकानें28विदेशी शराब दुकानें26कंपोजिट दुकानें15…नीलामी के पश्चात सभी आबंटित लाइसेंस धारकों से सरकारी नियम के अनुसार सुरक्षित राशि जमा रखी गयी है. साथ ही अप्रैल 15 से मार्च 16 तक शराब दुकानों के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है.मनोज कुमार, जिला उत्पाद अधीक्षक सरायकेला
BREAKING NEWS
Advertisement
लॉटरी के माध्यम से हुई 69 शराब दुकानों की बंदोबस्ती
फोटो9 एसकेएल 1 व 2 – उपस्थित उपायुक्त उत्पाद अधीक्षक व उपस्थित आवेदक.प्रतिनिधि, सरायकेलास्थानीय समाहरणालय के सभागार कक्ष में अगले वर्ष 2015-16 के लिए जिला में देशी, विदेशी व मसालेदार खुदरा शराब दुकानों के लाइसेंस के लिए नीलामी की गयी. नीलामी लॉटरी पद्धति से की गयी. जिला की कुल 69 दुकानों के लिए कुल 2189 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement