– महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी : मेनका फोटो9एशेकेल8व9-उपस्थित मुखिया व उपस्थित स्कूली छात्र छात्राएंप्रतिनिधि, सरायकेला प्रखंड के पाठनमारा पंचायत भवन में महिला सामाख्या के तत्वावधान में पहले पढ़ाई फिर विदाई विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से मुखिया खुशबू रानी होनहागा उपस्थित थी. कार्यक्रम में महिला सामाख्या की जिला कॉर्डीनेटर मेनका महतो ने पहले पढ़ाई बाद में विदाई विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समाज के विकास में महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है. कार्यशाला में लड़कियों को शिक्षित करने व 18 वर्ष से कम उम्र में किसी भी हाल में विवाह नहीं करने की बातें कही गयी. कार्यशाला में शिक्षक तरुण कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को नियमित विद्यालय भेंजे और बाल विवाह नहीं करें. उन्होंने कहा कि वैसी किशोरी जो स्कूल नहीं जाती, उन्हें चिह्नित कर स्कूल भेजने में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. कार्यक्रम को उपमुखिया सुनिता गोडसेरा ने भी संबोधित किया. कार्यशाला के पूर्व छात्र-छात्राओं के अलावे सहिया,आंगनबाड़ी सेविका,वार्ड सदस्य,शिक्षक- शिक्षिका द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गयी. मौके पर महिला सामाख्या के डीआरपी सुनीता तियु, शिक्षक उमाशंकर दुबे, पवन सिंह, राजेश मिश्रा, नीरज पट्टनायक, जर्नादन बेहरा, जीवन कवि, अनुज रथ, भैरव जामुदा के अलावे जलसहिया, ग्रामप्रधान भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पहले पढ़ाई फिर विदाई विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
– महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी : मेनका फोटो9एशेकेल8व9-उपस्थित मुखिया व उपस्थित स्कूली छात्र छात्राएंप्रतिनिधि, सरायकेला प्रखंड के पाठनमारा पंचायत भवन में महिला सामाख्या के तत्वावधान में पहले पढ़ाई फिर विदाई विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मुख्य रूप से मुखिया खुशबू रानी होनहागा उपस्थित थी. कार्यक्रम में महिला सामाख्या की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement