– सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत7 केएसएन 1 : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथिसंवाददाता, खरसावां खरसावां के ढ़ीपासाही में सारना अंबुल आखड़ा रुलुम समिति के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता सह खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मुखिया मंजु बोदरा, वार्ड सदस्य संजय मुंडारी, जीत वाहन मंडल, कविता पांडेय, उमेश बोदरा, संजीव मंडल व घासिया होनहागा ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. फुटबॉल प्रतियोगिता में महतो ब्रदर्स बुरुडीह की टीम ने रामपुर ब्यॉयेज क्लब को हरा कर विजेता बनी. विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया. इसके अलावे मेढ़क रेस में गोरा हो व संजय सुंडी, एक सौ मीटर दौड़ में करम चंद महतो व मंगल महाली, चार सौ मीटर दौड़ में बबलू सुंडी व सूरज मुदो, आठ सौ मीटर दौड़ में बबलू सुंडी व राकेश हेंब्रम, बैलून फोड़ में आशा कांडेयान व चांदमनी होनहागा, चप्पल रेस में सुंदरी बोदरा व रानी बोदरा को क्रमश: प्रथम व द्वितीय पुरस्कार मिला. हंडी फोड़ में संगीता गुंदुआ को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण बीडीओ शंकराचार्य सामड़, प्रखंड प्रमुख अमर सिंह हांसदा व मुखिया मंजु बोदरा द्वारा किया गया. इस मौके पर मागे मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया.
Advertisement
ढ़ीपासाही में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
– सफल प्रतिभागी हुए पुरस्कृत7 केएसएन 1 : खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथिसंवाददाता, खरसावां खरसावां के ढ़ीपासाही में सारना अंबुल आखड़ा रुलुम समिति के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता सह खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन मुखिया मंजु बोदरा, वार्ड सदस्य संजय मुंडारी, जीत वाहन मंडल, कविता पांडेय, उमेश बोदरा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement