खरसावां.
खरसावां स्थित शक्ति पीठ आकर्षणी माता दरबार में गुरुवार को आखान यात्रा धार्मिक अनुष्ठान हुआ. ठंड के बावजूद अहले सुबह से देर शाम तक करीब 25-30 हजार श्रद्धालुओं की कतार लगी रही. माता से सुख-समृद्धि की कामना के साथ मन्नत पूरी होने पर चढ़ावा चढ़ाया गया. सबसे पहले दियुरी (भूमिज समाज के पुजारी) नारायण सरदार ने अपने सहयोगियों के साथ पहाड़ की चोटी पर माता के पीठ पर पूजा की. बच्चे, महिलाएं, युवा व बुजुर्गों ने 320 फीट ऊंची पहाड़ी पर नंगे पांव चढ़ कर मां से मन्नत मांगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वॉलंटियर तैनात रहे.पूर्व सीएम, विधायक, पूर्व विधायक, जिप अध्यक्ष ने की पूजा
यहां विधायक दशरथ गागराई, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व विधायक मंगल सोय, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा की.
मां आकर्षणी की कृपा से क्षेत्र का तीव्र गति से विकास करेंगे : दशरथ गागराई
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने आकर्षणी पीठ पर पूजा की. विधायक ने कहा कि पूर्व में विधायक फंड से आकर्षणी पीठ का प्रवेश द्वार, विवाह मंडप, शौचालय, स्नानागार आदि बनाये गये हैं. शक्ति पीठ को जिला के ए ग्रेड पर्यटन स्थल में रखा गया है. मां आकर्षणी की कृपा से क्षेत्र का तीव्र गति से विकास करेंगे. इस दौरान मुखिया सविता मुंडारी, रामजी सिंहदेव, मृत्युंजय कुमार, रमेश महतो, अनूप सिंहदेव, भवेश मिश्रा, प्रवीर सिंहदेव आदि मौजूद रहे.वैभवशाली परंपरा ही हमारी सांस्कृतिक विरासत : अर्जुन मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने आकर्षणी पीठ पर पूजा कर क्षेत्र के खुशहाली, सुख-समृद्धि की कामना की. अर्जुन मुंडा ने कहा कि यहां की वैभवशाली परंपरा ही हमारी सांस्कृतिक विरासत है. सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत है. सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ते हुए समाज के साथ राष्ट्र के कल्याण के लिए कार्य करना है. प्रकृति को संरक्षित करना है. इस दौरान मीरा मुंडा, मंगल सोय, हरेकृष्ण प्रधान, विजय महतो, रामनाथ महतो आदि लोग मौजूद रहे.संगठनों ने लगाया सहायता शिविर
आकर्षणी पूजा एवं मेला संचालन समिति, आदर्श युवा समिति जगन्नाथपुर, युवा जागृति क्लब रंगोगोड़ा, शहीद निर्मल महतो स्मारक सेवा समिति डांगरडीहा, शहीद निर्मल महतो स्मारक सेवा समिति डांगरडीहा आदि ने सहायता शिविर लगाया. लोगों में चना, गुड़ व पानी का वितरण किया.
गोंदपुर-उकरी सड़क पर लगता रहा जाम
आकर्षणी पीठ पर आखान यात्रा के कारण खरसावां में गोंदपुर से सीनी के उकरी जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह जाम की स्थिति रही. आकर्षणी पहाड़ी के पास मुख्य सड़क पर दिन के 10 बजे से शाम पांच बजे तक आवागमन प्रभावित रहा. सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी गौरव कुमार मुस्तैद दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

