खरसावां. कुचाई के प्रखंड संसाधन केन्द्र में सीनी टाटा ट्रस्ट की ओर से एसएमसी चेंज मेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में कुचाई प्रखंड के 30 विद्यालयों के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने भाग लिया.
इस दौरान एसएमसी की जिम्मेदारी, कार्य दायित्व विद्यालय में हो रहे विभिन्न गतिविधियों में एसएमसी सदस्यों की सहभागिता पर विस्तार से चर्चा की गयी. बताया गया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में संचालित सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. अपने-अपने विद्यालयों में सदस्यों की ओर से तीन मुख्य कार्य बिन्दुओं को साझा किया. इसके बाद प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नाथो महतो ने प्रशिक्षणार्थियों को विद्यालय स्तर पर हो रहे विभिन्न गतिविधियों में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया. प्रशिक्षण शिविर में सीनी टाटा ट्रस्ट प्रतिनिधि जूलियस भेगरा, ब्रजमोहन स्वासी, शीतल कालिन्दी और विभिन्न विद्यालय के एसएमसी चेंज मेकर सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है