27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम का हुआ समापन

फोटो23एसेकेल1-विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करतेप्रतिनिधि, सरायकेला स्थानीय बिरसा स्टेडियम में दो दिवसीय बाल समागम कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हो गया. समापन समारोह में मुख्य रूप से सीओ विनय प्रकाश तिग्गा उपस्थित थे. बाल समागम में प्रखंड के सभी विद्यालयों के स्कूल स्तर के सफल प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें प्रखंड स्तर पर सफल […]

फोटो23एसेकेल1-विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत करतेप्रतिनिधि, सरायकेला स्थानीय बिरसा स्टेडियम में दो दिवसीय बाल समागम कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हो गया. समापन समारोह में मुख्य रूप से सीओ विनय प्रकाश तिग्गा उपस्थित थे. बाल समागम में प्रखंड के सभी विद्यालयों के स्कूल स्तर के सफल प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें प्रखंड स्तर पर सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में दौड़, वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता सहित अन्य खेल का आयोजन किया गया था. जानकारी देते हुए बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद ने बताया कि सभी विजेता प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया है. कक्षा एक से पांच तक के बालक वर्ग में एक सौ मीटर दौड़ में प्रथम धनु टुडू , द्वितीय विशाल गोप, तृतीय संजय महाली रहे. उसी प्रकार दौ सौ मीटर में सुनील सोय, विशाल पुरती, टुनु टुडू, चार सौ मीटर दौड़ में संजय महाली, अजय सरदार, जगरनाथ नायक, बोरा रेस में 50 मीटर में डिमर सिंह हांसदा, जगरनाथ नायक, निकेश महतो, जलेबी दौड़ में गणेश रजक,अजय सरदार, डिमर सिंह हांसदा, बालिका वर्ग में एक सौ मीटर में सरिता बानरा, करीना परवीन, सपनी पुरती, दौ सौ मीटर में जेबा कांडीयांग, करीना परवीन, सोमा बोदरा, 400 मीटर दौड़ में सरिता देवगम, सुनीता मेलगांडी, लक्ष्मी हेंब्रम, बोरा रेस में लक्ष्मी मार्डी, सोनाली मांझी, करीना परवीन, जलेबी दौड़ में सुरुबाई गोडसेरा, दिवानी गोप, मनिका मुंदिया क्रमश: विजेता रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें