प्रतिनिधि,चांडिल
चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग स्थित एनएच-33 पर घोड़ानेगी चौक के पास शनिवार देर शाम लगभग 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, युवक टाटा से रांची की ओर जा रहा था.
घोड़ानेगी चौक पर लगे स्पीड ब्रेकर से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी. उसी दौरान पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया और फरार हो गया. हादसे में युवक का सिर (हेलमेट सहित) बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चांडिल थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

