चांडिल.
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में वार्ड संख्या 13 ताजनगर में शनिवार को बाउंड्री के भीतर किशोर का शव बरामद हुआ. उसकी पहचान मोहम्मद साबिर (14) के रूप में हुई. किशोर बीते तीन दिनों से लापता था. वह गरीब काॅलोनी बावनगोड़ा विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था. जानकारी के अनुसार, क्रिकेट खेल रहे बच्चों का बाॅल बाउंड्री के अंदर चला गया. बच्चे अंदर गये, तो शव देखा. इसकी जानकारी बच्चों ने आसपास के लोगों को दी. इसके बाद भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर कपाली पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता मोहम्मद समीर के अनुसार, मोहम्मद साबिर 25 दिसंबर से लापता था. 26 दिसंबर को कपाली ओपी में बेटे की गुमशुदगी का आवेदन दिया था. ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया से ऊंचाई से गिरने से मौत की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण का पता चल पायेगा. परिजनों ने बेटा की हत्या का आरोप लगाया है. प्रशासन से न्याय दिलाने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

