सरायकेला. सरायकेला टाउन हॉल में शुक्रवार को ‘विकसित भारत, युवा भारत’ के तहत जिला स्तरीय 28वां यूथ फेस्टिवल का आयोजन हुआ. जिले की प्रतिभाओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. भाषण, कविता पाठ, चित्रांकन, लोक नृत्य व लोक गीत प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि एडीसी कुमार जयवर्धन व कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार महतो उपस्थित थे. एडीसी ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है. भारत सरकार के खेल कला संस्कृति मंत्रालय का यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम को कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र महतो, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने भी संबोधित किया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला के समीर बोदरा, एनएसएस के कोल्हान को-ऑर्डिनेटर डॉ दारा सिंह, आयोजक में मो दिलदार, पिनाकी रंजन, संजय सुंडी, शिक्षक नारायण कुमार, निर्णायक में नाथु महतो, ब्रजेंद्र पट्टनायक आदि उपस्थित थे.
इन्हें किया पुरस्कृतसामूहिक नृत्य
प्रथम : सरना नव युवक संघ कुचाई
द्वितीय : एंजेल केसरी एवं नृत्य दलतृतीय : बालमती ग्रुप
सामूहिक गीत
प्रथम : ऋचा प्रजापति एंड ग्रुप
द्वितीय : सुकरा हादसा एंड ग्रुपतृतीय : सुष्मिता महतो एंड ग्रुप
चित्रांकन
प्रथम : लक्ष्मी महतो
द्वितीय : सुनीता हेंब्रम तृतीय : नीति सहितभाषण
प्रथम : शंभू चरण बेहराद्वितीय : चांद फरहाना
तृतीय : मेघा पांडेकविता लेखन
प्रथम : नीलिमा बागेद्वितीय : पायल महतो
तृतीय : सुखदेव महतोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

