आदित्यपुर. जिला कांग्रेस के सदस्यता अभियान की समीक्षा आदित्यपुर दो रोड नंबर चार स्थित कांग्रेस कार्यालय में की गयी. जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सह सदस्यता अभियान प्रभारी आलोक दुबे, संयोजक रामाश्रय प्रसाद व प्रदेश सचिव अजय सिंह शामिल थे. इस मौके पर पत्रकारों से श्री दुबे ने कहा कि राज्य सरकार को अपने सहयोगियों पर विश्वास नहीं है, इसलिए दूसरी पार्टी में सेंधमारी करने का प्रयास कर रही है. इसीलिए अभी तक पूरे मंत्रिमंडल की घोषणा नहीं की जा रही है.
उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए सड़कों पर निकले हैं. सरायकेला-खरसावां जिला में अभी तक 3500 सदस्य बनाये गये हैं. यहां 25000 सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य है. इस मौके पर जिला अध्यक्ष देबू चटर्जी, राणा सिंह, सुरेशधारी, नीरज कुमार, फूलकांत झा, बेबी सिंह, अजय सिंह, बृजमोहन सिंह, सवीता साव आदि उपस्थित थे.