फोटो31एसेकेल3-रेंजर ऑफिस पहुंचे ग्रामीणसरायकेला. सरायकेला प्रखंड के मुडकुम पंचायत अंतर्गत धर्मड़ीहा गांव में बीती रात्रि जंगली हाथियों ने जम कर उत्पाद मचाया और खलिहान में रखे धान को बर्बाद कर दिया एवं लगभग 20 बीघा के सब्जी खेती को भी रौंद डाला. इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि को अचानक 30 से 35 हाथियों का दल जंगल से उतर कर सीधे सब्जी की फसल पर हमला बोल दिया और खलिहान में रखे धान को नष्ट कर डाला. गांव में हाथी घूस जाने से ग्रामीणों में अफरातफरी मच गयी और मशाल, ढोल से किसी तरह हाथियों के दल को भगाया गया. हाथियों के उत्पात करने की खबर पर पंचायत के मुखिया गणेश गागराई बुधवार को प्रभावित क्षेत्र पहुंचे जहां पाया कि कई एकड़ में लगे फसल को हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया गया है. जिसमें मुडकुम गांव के तुरी हेस्सा व हरिराम साहु का सात-सात बीघा के धान फसल जो खलिहान में रखा हुआ था उसे नष्ट कर दिया. इसके अलावे योगेश्वर सरदार के एक बीघा, करन हेस्सा के एक बीघा व पांडुराम हेस्सा के एक बीघा सब्जी खेती को हाथियों ने बर्बाद कर दिया. धर्मडीहा गांव के श्रीकांत गोप के एक बीघा के सब्जी व राजेंद्र गोप के दो बीघा धान के फसल को भी हाथियों ने नष्ट कर दिया. मुखिया के नेतृत्व में हाथी द्वारा प्रभावित ग्रामीण रेंजर कार्यालय पहुंच कर हाथी द्वारा बर्बाद किये गये फसल के बारे में जानकारी दी और मुआवजा अविलंब देने की मांग की है. मुखिया ने कहा कि अगर पंद्रह दिनों के अंदर मुआवजा नहीं दिया जाता है, तो ग्रामीण विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मुडकुम पंचायत में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात
फोटो31एसेकेल3-रेंजर ऑफिस पहुंचे ग्रामीणसरायकेला. सरायकेला प्रखंड के मुडकुम पंचायत अंतर्गत धर्मड़ीहा गांव में बीती रात्रि जंगली हाथियों ने जम कर उत्पाद मचाया और खलिहान में रखे धान को बर्बाद कर दिया एवं लगभग 20 बीघा के सब्जी खेती को भी रौंद डाला. इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि को अचानक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement