सरायकेला. बिरसा स्टेडियम में एवेंजर क्लब द्वारा आयोजित संजय सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गैलेक्सी स्टार कांड्रा बनाम स्टार इलेवन सरायकेला के बीच खेला गया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कांड्रा की टीम ने निर्धारित छह ओवर में 81 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी स्टार इलेवन की टीम 40 रन पर ही सिमट गयी.
इस प्रकार गैलेक्सी की टीम ने 41 रन से ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जोसेफ को मिला जबकि फाइनल मुकाबला के मैन ऑफ द मैच का खिताब गैलेक्सी टीम के आरएफ को दिया गया. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजा प्रताप आदित्य सिंहदेव उपस्थित थे.
विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया जबकि उपविजेता टीम को जलेश कवि ने पुरस्कृत किया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि खेल में अनुशासन रखना जरूरी है, इसलिए खेल भावना के साथ खेले. जलेश कवि ने कहा कि खेल के माध्यम से किसी को याद किया जा सकता है. मौके पर वार्ड सदस्य वंदना सिंह, मनोज चौधरी, ललन सिंह, बलाल हुसैन व अन्य उपस्थित थे.