खरसावां.
खरसावां के जोजोडीह गांव में सरना मार्शल क्लब की ओर से 48वीं वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बेनाम बादशाह क्लब को 1-0 से हरा कर तियु इलेवन विजेता बना. समापन समारोह में उपस्थित विधायक दशरथ गागराई समेत अन्य अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया. विजेता तियु इलेवन की टीम को एक लाख 20 हजार, उप विजेता बेनाम बादशाह को 80 हजार, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर रहे ब्लैक इगल व सोकेन सिप क्लब को 35-35 हजार रुपये नकद के साथ शील्ड देकर पुरस्कृत किया. साथ ही व्यक्तिगत पुरस्कार भी बांटे गये.खिलाड़ियों का विकास सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल : गागराई
श्री गागराई ने कहा कि खेल व खिलाड़ियों का विकास राज्य सरकार के प्राथमिकताओं में शामिल है. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने कई खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति करने का कार्य किया है. गागराई ने कहा कि वह भी व्यक्तिगत स्तर पर खेल के विकास के लिये लगातार कार्य कर रहे हैं. कहा कि वह स्वयं भी एक राष्ट्रीय स्तर के साइक्लिस्ट रहे हैं. इस कारण खेल की महत्ता को समझते हैं.लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें : प्रमुख
प्रमुख मनेंद्र जामुदा ने खिलाड़ियों से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की अपील की. उन्होंने खिलाडियों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. मौके पर बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, जिप सदस्य कालीचरण बानरा, धर्मेंद्र मुंडा, भरत सिंह मुंडा, अजय कुमार सामाड, मंगल जामुदा, राम सोय, करम सिंह मुंडा, दिलीप केराई, विशाल गोप, राजेश हेंब्रम, राशिका हेंब्रम, संजय हेंब्रम, विनोद हेंब्रम, दशरथ महतो, मुरारी महतो, ललन तिवारी, सुरेश मोहंती समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

