सरायकेला-खरसावां.
सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार से सरकारी स्तर पर धान खरीद की प्रक्रिया शुरू की गयी. पहले दिन किसानों ने 343.48 क्विंटल धान बेची. जिले में 27 केंद्रों पर धान खरीद का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है. किसान सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल पर धान का विक्रय कर सकते हैं. सरायकेला, खरसावां, कुचाई, चांडिल और ईचागढ़ प्रखंडों के विभिन्न लैंपसों में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उद्घाटन किया. पहले दिन भादूडीह लैंपस में10.63 क्विंटल, दुलमी लैंपस में 30 क्विंटल, लेपाटांड़ लैंपस में 215.66 क्विंटल, नारायणपुर लैंपस में 5.10 क्विंटल, रुगड़ी लैंपस में 20 क्विंटल, सितु लैंपस में 50.94 क्विंटल, तिरुलडीह लैंपस में 11.15 क्विंटल धान खरीदी गयी. इ-उपार्जन एप के माध्यम से पंजीकृत किसानों से धान क्रय किया जा रहा है. किसानों को सात दिनों के भीतर भुगतान किया जायेगा. कई केंद्रों पर गोदाम, सुरक्षा और भुगतान की सुचारू व्यवस्था की गयी है, वहीं राजनगर प्रखंड सहित कुछ क्षेत्रों में उपकरणों और तकनीकी खामियों के कारण धान खरीदी बाधित रही. किसानों ने प्रशासन से सभी केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि वे बिना परेशानी अपनी उपज बेच सकें.जिले के लैंपसों में धान खरीद शुरू हो गयी है. किसानों से अपील की है कि वे केवल सरकारी रूप से अधिकृत लैंपस एवं धान अधिप्राप्ति केंद्रों में समर्थन मूल्य पर ही धान का विक्रय करें. किसान बिचौलिये के चक्कर में न फंसें. केंद्र मे ही अपना धान बेचें.
-नितिश
कुमार सिंह
, उपायुक्त, सरायकेला-खरसावांडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

