30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एथलेटिक्स के पहले दिन हुई 6 स्पार्धाएं

एथलेटिक्स के पहले दिन हुई 6 स्पार्धाएंफोटो : 14 प्रिय-4आदित्यपुर. डिस्ट्रक्टि एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को जागृति मैदान में 13वां जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप शुरू हुआ. पहले दिन बालक व बालिका वर्ग में कुल 6 स्पर्धाएं हुई. अंडर 12 के बालक वर्ग के 60 मीटर दौड़ में अजय हेम्ब्रम, रमन सिंह व सुमित महतो, […]

एथलेटिक्स के पहले दिन हुई 6 स्पार्धाएंफोटो : 14 प्रिय-4आदित्यपुर. डिस्ट्रक्टि एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को जागृति मैदान में 13वां जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप शुरू हुआ. पहले दिन बालक व बालिका वर्ग में कुल 6 स्पर्धाएं हुई. अंडर 12 के बालक वर्ग के 60 मीटर दौड़ में अजय हेम्ब्रम, रमन सिंह व सुमित महतो, बालिका वर्ग में पूजा टुडू, अदिती सोनी व ज्योति कुमारी प्रथम तीन स्थान पर रहे. अंडर 16 के 1000 मीटर दौड़ में गुलशन कुमार, बबलू महतो व सुशील सिंह सरदार ने बाजी मारी. अंडर 14 के गोला फेंक में विशाल पाहन, सुभम झा व गौरव महतो, अंडर 14 बालिका वर्ग लंबी कूद में ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी व स्वाति सिंह को सफलता मिली. अंडर 16 गोला फेंक बालक वर्ग में गोपीनाथ चटर्जी, मनीष विश्वकर्मा व ज्ञान सिंह प्रथम तीन स्थान पर रहे. अंडर 12 लंबी कूद में अमित महतो, रमन सिंह व प्रेम प्रकाश, अंडर 12 लंबी कूद में अमित महतो, रमन सिंह व प्रेम प्रकाश ने स्थान पाया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में विनय कुमार, नित्यानंद महतो, दिनेश कुमार, सुजीत रजक, कर्मा मंडल, दिवातर सोरेन, अरविंद शमा7, राजेश कुमार, ललन शुक्ला व विकास कुमार ने योगदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें