खरसावां : पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सीएनटी एक्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बकवास कर रहे हैं. उन्होंने कहा केंद्र सरकार सीएनटी एक्ट व एसपीटी एक्ट पर किसी तरह की छेड़ छाड़ नहीं करने जा रही है. हेमंत बेवजह बकवास कर रहे हैं. हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार व भाजपा पर जो आरोप लगा रहे हैं, उन्हें उसका प्रमाण देना चाहिए.
खरसावां दौरा के क्रम में अर्जुन मुंडा ने कहा कि हेमंत सोरेन अर्नगल बयानवाजी कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है. परंतु जनता सब कुछ जानती है. श्री मुंडा ने हेमंत सोरेन पर आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की सरकार सीएनटी एक्ट में बदलाव करना चाहती थी, उस वक्त भाजपा के विरोध के कारण ही सीएनटी एक्ट में किसी तरह की बदलाव नहीं हुआ.