23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला : तबरेज अंसारी के गले और सिर में हल्की चोट थी

सरायकेला/रांची : मॉब लिंचिंग के मामले में सरायकेला के सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरियल मार्डी ने कहा कि 18 जून को जेल जाने से पूर्व तबरेज की मेडिकल जांच हुई थी. इसमें पाया गया था कि उसके सिर के दाहिने तरफ चोट के निशान हैं. गले में दर्द था, परंतु दोनों चोट गहरे नहीं थे. […]

सरायकेला/रांची : मॉब लिंचिंग के मामले में सरायकेला के सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरियल मार्डी ने कहा कि 18 जून को जेल जाने से पूर्व तबरेज की मेडिकल जांच हुई थी. इसमें पाया गया था कि उसके सिर के दाहिने तरफ चोट के निशान हैं. गले में दर्द था, परंतु दोनों चोट गहरे नहीं थे. गले में दर्द की शिकायत पर उसका एक्स रे किया गया था. एक्स-रे रिपोर्ट में वैसे जख्म के निशान नहीं थे. वह आराम से चल-फिर रहा था.
जेल में पानी पीने के बाद तबरेज को आने लगा था चक्कर: सिविल सर्जन डॉ ए एन डे ने बताया कि घटना की सुबह जेल में तबरेज शौच गया था. वापस आकर उसने पानी पी. इसके बाद उसे चक्कर आने लगा. वह गिर गया. इसका सीसीटीवी फुटेज मिला है. उन्होंने बताया कि जेल में बेहोश होने के पश्चात उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
टीम ने की जांच, सीसीटीवी फुटेज लिया : एसडीओ डॉ बशारत कयूम के नेतृत्व में टीम ने जेल में जाकर घटना की जांच की. जेल से सीसीटीवी फुटेज लिया गया है.
एसडीओ ने कहा कि तबरेज जेल के अंदर पैदल चल कर गया था. दूसरे दिन अपने परिजनों से दस मिनट तक बात की. यह सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है. एसडीओ ने कहा कि घटना की जांच चल रही है, जल्द जांच रिपोर्ट सौंपी जायेगी.
धातकीडीह में बढ़ी सुरक्षा : धातकीडीह गांव में बुधवार को भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही. गांव के दोनों छोर पर बैरियर लगाया गया है. वहीं दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. गांव में आने-जाने वाले प्रत्येक वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. गांव के एक छोर पर सैप के अधिकारी व जवान तैनात हैं, वहीं दूसरे छोर पर सहायक अवर निरीक्षक व जवानों के साथ दंडाधिकारी तैनात हैं. गांव में पुरुष सदस्य घरों में नहीं हैं. सिर्फ महिलाएं व बच्चे हैं.
महिलाओं के चेहरे में दहशत साफ दिख रही है. महिलाओं ने कहा कि मामले में निर्दोष लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. मामले की पहले गहनता से जांच की जाये. निर्दोष लोगों पर कार्रवाई न हो. महिलाओं ने बताया कि विगत सोमवार को कुछ लोग वाहन से गांव आये थे. धमकी दी गयी. इससे महिलाएं काफी डरी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें