Seraikela Kharsawan News : जिले में एक माह में 13 दुर्घटनाएं, 12 की मौत

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
सरायकेला. डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ीकरण व संरचना सुधार आवश्यक निर्देश दिये गये. इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में जिले के एसपी मुकेश लुणायत, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, आदित्यपुर के अपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश, सरायकेला व चांडिल के एसडीओ, डीएसपी मुख्यालय, सभी सीओ व थाना प्रभारी, एनएचएआइ के अधिकारी आदि उपस्थित थे.
18 ब्लैक स्पॉट चिह्नित
बैठक में डीटीओ गिरजा शंकर महतो ने बताया कि सितंबर माह में जिले में कुल 13 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 12 लोगों की मौत हो गयी. जिले में 18 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिन पर सुधारात्मक कार्यवाही की जा रही है. बैठक में जेआरडीसीएल के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति व दिए गए निर्देशों के पालन में शिथिलता पर असंतोष व्यक्त किया. इस संबंध में संबंधित विभाग को औपचारिक रूप से सूचित करने का निर्देश दिया गया, ताकि आवश्यक विभागीय कार्यवाई हो.
चाईबासा से चौका तक मार्ग की मरम्मत तत्काल करें
साथ ही कांड्रा से खरकई पुल तक, कोलाबीरा से दुगनी व मुड़िया व नगर क्षेत्रों में स्थापित सभी स्ट्रीट लाइटों की जांच कर उनकी मरम्मत करने, कांड्रा से खरकई पुल तक मुख्य मार्ग व सर्विस रोड की स्थिति का अवलोकन कर मरम्मत तथा चाईबासा से चौका तक के मार्ग की मरम्मत तत्काल प्रारंभ करने, नियमित वाहन जांच करने, नशे की हालत में वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग व ओवरलोडिंग के साथ अवैध पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










