– परिजनों का आरोप- जीवित रहते हुए अस्पताल प्रबंधन ने किया मृत्त घोषित
– विगत 18 जून को चोरी के आरोप में भेजा गया था जेल
सरायकेला : सरायकेला जेल के विचाराधीन कैदी मो तबरेज अंसारी (24 वर्ष) की मौत हो गयी. मृत्तक विगत 18 जून से जेल में बंद था. उस पर चोरी का आरोप था. मृत्तक की शनिवार सुबह अचानक तबियत खराब होने लगी तो आनन फानन में जेल प्रशासन ने उसे सरायकेला सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
कैदी को अस्पताल में भर्ती करने की सूचना पर परिजन पहुंचे और चिकित्सकों पर जीवित रहते ही मृत्त घोषित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. परिजनों का कहना था कि तबरेज की सांस अब भी चल रही है जबकि चिकित्सकों ने कैसे मृत्त घोषित किया. परिजनों को हंगामा करते देख चिकित्सकों ने तबरेज को जमशेदपुर रेफर कर दिया. जहां उसे टीएमएच ले जाया गया वहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत्त बताया.
टीएमएच अस्पताल द्वारा मृत्त घोषित करने के पश्चात परिजन फिर से वापस सरायकेला सदर अस्पताल शव को ले आये और मौत होने के कारण और घटना की जांच की मांग करते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए हंगामा करने लगे.
घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर श्रीनिवास सिंह व सरायकेला थाना प्रभारी अविनाश कुमार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे व परिजनों को समझाते हुए पोस्टमार्टम कराया. इंस्पेक्टर श्रीनिवास सिंह ने इस मामले में दोषियों पर कड़ी कारवाई करने का आश्वासन दिया, उसके बाद परिजनों ने हंगामा करना बंद किया और शव का पोस्टमार्टम कराया.