27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरसावां के 11 केंद्रों के लिए मतदान कर्मी रवाना

सरायकेला/खरसावां : खरसावां विस क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित ग्यारह मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को शनिवार के दिन रवाना कर दिया गया. स्थानीय काशी साहू कॉलेज स्थित सामग्री कोषांग से शनिवार को खरसावां विस क्षेत्र के उक्त ग्यारह बूथों के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया गया. मौके पर डीसी छवि […]

सरायकेला/खरसावां : खरसावां विस क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित ग्यारह मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को शनिवार के दिन रवाना कर दिया गया. स्थानीय काशी साहू कॉलेज स्थित सामग्री कोषांग से शनिवार को खरसावां विस क्षेत्र के उक्त ग्यारह बूथों के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया गया.

मौके पर डीसी छवि रंजन, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, एसडीओ डॉ बशारत कयूम, डीडीसी एसके दुदानी, एडीसी केवी पांडे सहित कई पदाधिकारियों ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के टिप्स दिये. मतदान कर्मी कड़ी सुरक्षा के बीच इवीएम वीवीपैट के साथ क्लस्टर के लिए रवाना हो गये, जहां से वे कल अपने-अपने बूथों पर पहुंच जायेंगे. शनिवार को मतदानकर्मी क्लस्टर में ही रहेंगे.

डीसी छवि रंजन ने बताया कि जिन ग्यारह बूथों के मतदान कर्मियों को आज रवाना किया गया उनमें खरसावां विस के कुचाई प्रखंड अंर्तगत मवि जोमरो उत्तरी भाग स्थित मतदान केंद्र संख्या दो उमवि भवन जोंबरो दक्षिणी भाग, बूथ संख्या चार उमवि रोलाहातु, बूथ संख्या तीन प्रावि कोमाय का क्लस्टर उवि दलभंगा में बनाया गया है, जबकि बूथ संख्या आठ उमवि रुगूडीह उत्तरी भाग, बूथ संख्या नौ उमवि रुगूडीह दक्षिण भाग, बूथ संख्या ग्यारह प्रावि धुनाडीह, बूथ संख्या 12 उमवि बीजार जिसका क्लस्टर उमवि रुगूडीह में बनाय गया है. खरसावां थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 178 उमवि सिलपिंगदा व बूथ संख्या 179 उमवि झुंझकी, जिनका क्लस्टर उउवि झुंझकी में बनाया गया है. डीसी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें