14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी में निर्णायक होगी आधी आबादी

शचिंद्र कुमार दाश खरसावां : खूंटी लोस क्षेत्र में इस बार के चुनाव में आधी आबादी अहम भूमिका निभायेंगी. लोस क्षेत्र के छह में दो विस क्षेत्रों खरसावां व खूंटी में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक है. अन्य चार विस क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के आसपास है. लोस क्षेत्र […]

शचिंद्र कुमार दाश
खरसावां : खूंटी लोस क्षेत्र में इस बार के चुनाव में आधी आबादी अहम भूमिका निभायेंगी. लोस क्षेत्र के छह में दो विस क्षेत्रों खरसावां व खूंटी में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के मुकाबले अधिक है. अन्य चार विस क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों के आसपास है.
लोस क्षेत्र के मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के मुताबिक लोस क्षेत्र में 11,99,492 मतदाता हिस्सा लेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 6,01,003 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 5,98,507 है. चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. महिला मतदाताओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सभी प्रत्याशी महिला वोटरों को अपनी ओर रिझाने में जुटे हुए हैं.
राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सीधे संपर्क भी कर रहे हैं. सबसे अधिक महिला मतदाताओं की संख्या खरसावां विस क्षेत्र में है. लोस क्षेत्र में जनजाति समुदाय की आबादी सबसे अधिक है.
खूंटी लोस क्षेत्र में 1705 मतदान केंद्र
खूंटी लोस क्षेत्र में इस बार 1705 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. छह विस क्षेत्रों में फैले खूंटी लोस क्षेत्र में 25 प्रखंड, 266 पंचायत व 1970 गांव आते हैं. पूरे लोस क्षेत्र में सबसे अधिक बूथ तमाड़ विस क्षेत्र में तथा सबसे कम बूथ तोरमा विस क्षेत्र में है.
मतदान को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
खूंटी लोस क्षेत्र में छह मई को मतदान होना है. मतगणना 23 मई को होगी. निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से मतदान को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने की बात कही गयी है. चुनाव को लेकर अभी से ही वाहनों की जांच व तलाशी शुरू कर दी गयी है. जगह-जगह पर ड्राप गेट लगाये गये हैं.
विधानसभावार मतदाता व बूथों का आंकड़ा
विस क्षेत्र का नाम बूथों की संख्या कुल मतदाता पुरुष महिला
खूंटी 297 2,01,860 1,00,404 1,01,455
खरसावां 282 2,03,649 1,01,742 1,01,906
तमाड़ 303 2,05,123 1,03,614 1,01,509
तोरपा 252 1,75,950 88,564 83,368
सिमडेगा 301 2,21,055 1,10,159 1,10,896
कोलेबिरा 270 1,91,855 96,520 95,355
खूंटी लोस क्षेत्र से किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी व पार्टी
प्रत्याशी : दल
अर्जुन मुंडा : भाजपा
इंदुमती मुंडू : बसपा
कालीचरण मुंडा : कांग्रेस
अजय तोप्नो : झारखंड पार्टी
अविनाशी मुंडू : हम भारतीय पार्टी
नील जस्टीन बेक : भारतीय माइनॉरिटीज सुरक्षा महासंघ
मुन्ना बड़ाइक : एहरा नेशनल पार्टी
सिबिल कंडुलना : राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी
नियारन हेरेंज : निर्दलीय
मीनाक्षी मुंडा : निर्दलीय
सुखराम हेरेंज : निर्दलीय
11,99,492 मतदाताओं में से महिला मतदाताओं की संख्या
5,98,507
खरसावां व खूंटी में महिला वोटरों की संख्या पुरुषों से अधिक
खूंटी लोस क्षेत्र से 11 प्रत्याशी मैदान में, सरगर्मी तेज
खरसावां : खूंटी लोस क्षेत्र में इस बार 11 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिलने के बाद अब वे सिंबल के साथ जनता के बीच जा रहे हैं. खूंटी लोस क्षेत्र में 11 प्रत्याशियों में से तीन राष्ट्रीय या राज्य से मान्यता प्राप्त दलों से हैं, जबकि पांच पंजीकृत पार्टी तथा तीन निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel