7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोकस एरिया में प्रतिभाओं की कमी नहीं सिर्फ मंच की जरूरत : विधायक

फोकस एरिया के तहत पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल का हुआ समापन सरायकेला : फोकस एरिया अंतर्गत 27 दिसंबर से चल रही ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम में समापन हो गया. समापन मैच का मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारियों […]

फोकस एरिया के तहत पांच दिवसीय ग्रामीण फुटबॉल का हुआ समापन

सरायकेला : फोकस एरिया अंतर्गत 27 दिसंबर से चल रही ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को बिरसा मुंडा स्टेडियम में समापन हो गया. समापन मैच का मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई, उपायुक्त छवि रंजन व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया.
श्री गागराई ने फोकस एरिया के तहत ग्रामीण फुटबॉल के आयोजन की सराहना करते हुए फोकस एरिया में खेलों के साथ ही आधारभूत व समुचित विकास की जरूरत बताई. विधायक ने कहा कि फोकस एरिया में प्रतिभाओं की कमी नहीं, उन्हें उचित मंच देकर उनकी प्रतिभा को निखारना हमारा दायित्व है.
उपायुक्त ने कहा कि फोकस एरिया के विकास के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्प है. ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ग्रामीण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद फोकस एरिया में अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे, ताकि सुदूरवर्ती गांवों के निवासी भी विकास मार्ग पर अग्रसर हो समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें. पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्य धारा से भटके युवाओं को धारा से वापस जोड़ने के लिए ग्रामीण फुटबॉल का आयोजन हो रहा है.
उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतर खेल का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में बेहतर करियर बनाने को कहा. मौके पर डीडीसी आकांक्षा रंजन, एडीसी कुंजबिहारी पांडे,डीटीओ दिनेश रंजन, डीएसओ बालकिशोर महतो, समाजसेवी जलेश कवि, डीपीओ सुरेश यादव, पारसनाथ यादव, अमरेन्द्र कुमार, डीपीआरओ राहुल भारती, विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो आदि सहित अन्य अनेक लोग
उपस्थित थे.
एरिया के विकास के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प : डीसी
खेलों के जरिये भटके युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ना उद्देश्य : एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें