जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर की एक गर्भवती महिला व उसके अजन्मे बच्चे की बुधवार को इलाज के दौरान चंपुआ अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक जगन्नाथपुर के शिव मंदिर टोला निवासी मानी नायक की पत्नी है. वह आठ माह की गर्भवती थी. बुधवार सुबह पत्नी के पेट में खिंचाव होने लगा, जिसके कारण उसकी पीड़ा बढ़ गयी. घरवाले तुरंत उसे इलाज के लिए जगन्नाथपुर सीएचसी ले गये. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक जांच में पाया कि उसका ब्लड प्रेशर लो हो गया है,
जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर है. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. लेकिन जल्द इलाज के लिए परिजन अस्पताल से मिले एंबुलेंस से गर्भवती को चाईबासा के बजाय चंपुआ अस्पताल ले गये. इस बीच तोड़ांगहातु रेल फाटक आधे घंटे तक बंद रहने के कारण उन्हें चंपुआ अस्पताल में पहुंचने बिलंब हो गया.
इधर, अस्पताल पहुंचने के बाद काफी देर तक डॉक्टर उसका इलाज करते रहें, लेकिन पेट में खिंचाव होता रहा. ब्लड प्रेशर में सुधार नहीं होने के कारण मरीज की स्थिति बिगड़ती गयी. इसी दौरान अत्यधिक दर्द बढ़ने के कारण पीड़िता की इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
घटना की खबर मिलते ही शिवमंदिर टोला में मातम छा गया. बताया जाता है कि मृतका का पति मानी नायक पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के यहां चालक का काम करता था. घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा अपने कार्यकर्ताओं संग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और संत्वाना प्रकट किया. वहीं देर शाम मृतक के शव को दफना दिया गया.