10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समान काम का मिले समान वेतन, ग्रेड पे हो Rs 4800

सरायकेला : जिला मुख्यालय पर इंजीनियरों ने किया धरना-प्रदर्शन, कहा मांगें पूरी नहीं होने पर डिप्लोमा अभियंता संघ ने दी जोरदार आंदोलन की चेतावनी सरायकेला : समान काम का समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को डिप्लोमा अभियंता संघ के बैनर तले अभियंताअों ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर मुख्य रूप […]

सरायकेला : जिला मुख्यालय पर इंजीनियरों ने किया धरना-प्रदर्शन, कहा

मांगें पूरी नहीं होने पर डिप्लोमा अभियंता संघ ने दी जोरदार आंदोलन की चेतावनी
सरायकेला : समान काम का समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को डिप्लोमा अभियंता संघ के बैनर तले अभियंताअों ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जनपद सचिव ई अनिल कुमार ने कहा कि उच्च न्यायालय के अनुसार समान काम के लिए समान वेतनमान होना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा. वहीं केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आदेश पर ग्रेड पे 4200 से बढ़ा कर 4800 किया गया है, जो एक जनवरी-16 से स्वीकृत है. लेकिन इस लाभ से भी अभियंताअों को वंचित रखा गया है.
35 वर्षों से मूल सेवा में रहने के बावजूद बिना प्रोन्नति के ही अभियंता सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसके अलावा 7वें वेतन पुनरीक्षण के तहत आवास, परिवहन व चिकित्सा भत्ता आदि लाभ नहीं दिया जा रहा है. इन सब मांगों को लेकर उक्त धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. संघ के सुनील स्वराज ने कहा कि अभियंताओं को किसी तरह का लाभ नहीं मिल रहा है. इसलिए अभियंता आंदोलनरत हैं. इसके तहत पूर्व में अभियंता काला बिल्ला, कलम बंद आंदोलन कर चुके हैं. और अब इस धरना के बाद भी हमारी जायज मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
मौके पर सेवानिवृत्त ई उमेश सिंह, पूर्व महामंत्री ई कौशल कुमार, ई गोपाल सिंह, ई श्वेता सिंह, अपर्णा कुमारी, ई गौतम सिंह मुंडा, ई पंकज कुमार, ई राजू कुमार, ई राजु मरांडी के अलावा कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें