चाईबासा : चिराग तले अंधेरा वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है चाईबासा का गौशाला. गौशाला में 60 परिवारों के 300 से अधिक लोग रहते हैं, लेकिन यहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है. सन 1901 में बसे चाईबासा गौशाला में आज भी लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. गौशाला समिति इसकी सुध नहीं लेती. लोगों की मांग है कि उन्हें शौचालय का लाभ मिले. इसको लेकर स्थानीय लोगो ने चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा को अपनी समस्या से अवगत कराया है. विधायक श्री बिरुआ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें शौचालय का लाभ मिलेगा.
Advertisement
गौशाला में रह रहे 300 लोगों के लिए शौचालय नहीं
चाईबासा : चिराग तले अंधेरा वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है चाईबासा का गौशाला. गौशाला में 60 परिवारों के 300 से अधिक लोग रहते हैं, लेकिन यहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है. सन 1901 में बसे चाईबासा गौशाला में आज भी लोगों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है. गौशाला समिति इसकी सुध […]
गौरतलब है कि इस गौशाला में महात्मा गांधी भी आ चुके हैं. बावजूद सरकार महत्वाकांक्षी योजना खुले में शौच से मुक्ति गौशाला तक नहीं पहुंच पायी है. वहीं इस गौशाला से चाईबासा शहर के 500 से अधिक परिवारों को दूध की सुविधा प्राप्त होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement