राजनगर/हाता : राजनगर थाना क्षेत्र के बड़ा सिजुलता पंचायत अंतर्गत फुंफडीह-बाड़ेडीह गांव में आदिम सांवता सुसार अखड़ा की ओर से समाजसेवी स्व टीकाराम मुर्मू की स्मृति में तीन दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी. तीन अक्तूबर को इसके समापन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होंगे.
इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी गुरुवार को अखड़ा के अध्यक्ष वीर प्रताप मुर्मू, सचिव पृथ्वीराज सोरेन एवं कोषाध्यक्ष आंताराम हेंब्रोम ने पत्रकारों को दी. बताया कि एक को सुबह सात बजे से तीरंदाजी प्रतियोगिता होगी, जिसमें प्रथम पुरस्कार छह हजार रुपया, द्वितीय पुरस्कार चार हजार, तृतीय तीन हजार, चतुर्थ दो हजार, इसके बाद 10वें स्थान तक रहने वाले को सांत्वना पुरस्कार एक हजार रुपया एवं 11 से 15 तक सांत्वना पुरस्कार पांच सौ रुपया दिया जायेगा.