30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार मेला में 125 को नौकरी, 146 शॉर्ट लिस्टेड

सरायकेला : सरायकेला नियोजनालय परिसर में सोमवार को जिला प्रशासन व नियोजन कार्यालय ने दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला लगाया. इसमें 10 कंपनियां पहुंची थी. कंपनियों ने मेले में पहुंचे युवाओं की काउंसीलिंग की. इसमें 125 अभ्यर्थियों को नौकरी दी गयी, वहीं 146 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया. शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को कंपनियां आवश्यकता अनुसार […]

सरायकेला : सरायकेला नियोजनालय परिसर में सोमवार को जिला प्रशासन व नियोजन कार्यालय ने दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला लगाया. इसमें 10 कंपनियां पहुंची थी. कंपनियों ने मेले में पहुंचे युवाओं की काउंसीलिंग की. इसमें 125 अभ्यर्थियों को नौकरी दी गयी, वहीं 146 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया. शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों को कंपनियां आवश्यकता अनुसार बुलाया जायेगा. इससे पूर्व रोजगार मेला का उद्घाटन उद्योग विभाग के प्रबंध निदेशक राजीव रंजन व जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.
तीन माह पर रोजगार मेला लगा रहा प्रशासन : मौके पर श्री रंजन ने कहा कि रोजगार मेला बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार प्रदान करने का सशक्त माध्यम है. हर युवक युवतियों को रोजगार के लिए मेला में शामिल होना चाहिए. यहां नियोजक सीधे बेरोजगार युवक युवतियों से रू-ब-रू होकर नियोजित करती हैं. जिला नियोजन पदाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन प्रत्येक तीन माह में रोजगार मेला लगा रहा है.
जिन्हें रोजगार मेला में नौकरी नहीं मिल सकी. वे हताश न हों, अगले रोजगार मेला में पूरी तैयारी के साथ पहुंचे. मौके पर विभाग के ए टोप्पो समेत कई अन्य उपस्थित थे.
इन कंपनियों ने युवाओं को दी नौकरी
कंपनी चयनित शॉर्टलिस्ट
ट्यूरेट इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी प्रालि 14 14
सीआइडीसी ट्रेनिंग सेंटर 17 00
सेवा सहयोग सिक्यूरिटी 26 00
कोस्मो केयर लिमिटेड 10 16
फायर सिक्यूरिटी 17 20
न्यू यूनिकॉर्न हेल्थ सॉल्यूशन 04 13
मेटाल्सा इंडिया प्रालि 00 11
स्मार्ट टॉच इंफ्रॉस्ट्रक्चर प्रालि 21 59
एनसी इंजीनियरिंग 16 00
रामकृष्ण फॉर्जिंग लिमिटेड 00 13

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें