चांडिल : चौका मोड में मंगलवार को ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का उदघाटन पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद मंडल ने फीता काटकर किया. मौके पर सरायकेला खरसवां के जिला परिषद उपाध्यक्ष सह तृणमूल कांग्रेस के नेता देवाशीष राय, रितेश कुमार सिंह, मुकेश साहु, बन किशोर हांसदा, कमल महतो, आशुतोष गोराई समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
इस अवसर पर टीएमसी नेता देवाशीष राय ने कहा कि ईचागढ़ समेत झारखंड के स्वाभिमान की रक्षा टीएमसी ही कर सकता है. उन्होंने मतदाताओं से अपनी माटी और स्वाभिमान की रक्षा के लिए टीएमसी उम्मीदवार को जीत की अपील की.