अनुमंडल चौक से बिरसा स्टेडियम तक बनायी मानव शृंखला
Advertisement
देश की एकता के लिए मानव शृंखला
अनुमंडल चौक से बिरसा स्टेडियम तक बनायी मानव शृंखला विद्यार्थियों ने आकर्षक झांकी भी सजायी सरायकेला : देश की एकता व अखंडता का संदेश देते हुए स्कूली बच्चों ने सोमवार को प्रभातफेरी के साथ मानव शृंखला बनायी. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहरी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के छात्र छात्राओं ने […]
विद्यार्थियों ने आकर्षक झांकी भी सजायी
सरायकेला : देश की एकता व अखंडता का संदेश देते हुए स्कूली बच्चों ने सोमवार को प्रभातफेरी के साथ मानव शृंखला बनायी. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहरी क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के छात्र छात्राओं ने स्थानीय अनुमंडल चौक से बिरसा स्टेडियम तक मानव शृंखला बनायी गयी. मानव शृंखला को एसडीओ संदीप कुमार दुबे ने झंडा दिखाकर शुरू कराया. इस मौके पर संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल के बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों पर आकर्षक झांकी सजायी, जिसे लोगों ने काफी सराहा. मानव शृंखला में एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय, केवीपीएसडीएसएस बालिका उवि, बालक मवि, राज बालिका उउवि, एसटीआर आवासीय उवि, नगरपालिका ओड़िया मवि, उमवि वार्ड नंबर दो, उमवि वार्ड नंबर चार, सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल,
बाल विकास शिक्षा निकेतन व सरस्वती शिशु विद्यामंदिर उवि सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.स्थानीय बिरसा स्टेडियम में डीडीसी आकांक्षा रंजन ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानव शृंखला अद्भुत है जो देश की एकता व अखंडता को दर्शाती है. मौके पर डीईओ अलका जायसवाल, जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलको, कार्यपालक दंडाधिकारी बाल किशोर महतो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिलीप कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, समाजसेवी जलेस कवि, तपन पट्टनायक व डीडी चटर्जी सहित कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement