सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला में डेंगू ने अपना पांव पसार लिया हैं. डेंगू मरीज मिलने की पुष्टि होते ही जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गयी है. वहीं बीमारी से निपटने के लिए भी तैयारी कर लिया गया है. आदित्यपुर में डेंगू के दस मरीज मिलने की पुष्टि हुई हैं. जिनका टीएमएच व कांतिलाल अस्पताल जमशेदपुर में इलाज चल रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ एपी सिन्हा ने बताया कि आदित्यपुर में दस मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. हालांकि सभी मरीज खतरे से बहार हैं. जिला के बाकी किसी भी हिस्सा में डेंगू मरीज नहीं मिले हैं.
Advertisement
जिला में डेंगू ने पसारे पांव 10 मरीज पहुंचे अस्पताल
सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला में डेंगू ने अपना पांव पसार लिया हैं. डेंगू मरीज मिलने की पुष्टि होते ही जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गयी है. वहीं बीमारी से निपटने के लिए भी तैयारी कर लिया गया है. आदित्यपुर में डेंगू के दस मरीज मिलने की पुष्टि हुई हैं. जिनका टीएमएच व कांतिलाल अस्पताल […]
सदर अस्पताल में नहीं है डेंगू की जांच की व्यवस्था:
सरायकेला सदर अस्पताल में डेंगू की जांच की व्यवस्था नहीं है. डेंगू के लक्षण मिलने पर जांच के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेजा जाता है. सिविल सर्जन डॉ एपी सिन्हा ने बताया कि डेंगू का इलाज सामान्य बुखार की तरह ही किया जाता है. सही समय पर पता चलने पर इसका आसानी से इलाज हो सकता है.
क्या हैं लक्षण:
आंखों के नीचे तेज दर्द होना, शरीर में अकड़न होना, हाथ पैर दर्द करना, बुखार आना, मिजिल्स की तरह शरीर में लाल दाने आना, सिर दर्द होना.
बरसात का पानी व गंदगी जमा होने नही दें:
डेंगू के मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं. इसलिए घर के आसपास पानी जमा होने नही दें. साथ ही गंदगी भी नही रखें. सिविल सर्जन डॉ सिन्हा ने कहा कि सावधानी ही डेंगू से बचाव का साधन है. साथ ही रात में मच्छरदानी लगा कर ही सोयें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement