ग्रुप से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न शिक्षा संबंधी कार्यक्रमों व योजनाओं की दी जायेगी जानकारी
जिला के 53 पंचायत हुए जीरो ड्रॉप आउट
सरायकेला : सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षा विभाग मुखियाओं का वाहटसएप ग्रुप बनायेगी. जिसमें जिला के सभी 132 पंचायत के मुखियाओं व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों को जोड़ा जायेगा. इसके लिए विभाग ने पहल शुरू कर दी है. जिला के सभी सरकारी स्कूल खासकर सुदूरवर्ति ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल में प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने व मुखियाओं व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वाहटसएप ग्रुप बनाया जायेगा. ग्रुप में जहां शिक्षा को लेकर संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.
वहीं ग्रुप में किस स्कूल में शिक्षक देर से आते हैं व कितना देरी तक पढ़ाते हैं, इसकी जानकारी भी ग्रुप के माध्यम से प्राप्त की जायेगी. साथ ही स्कूलों में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के प्रयास की भी ग्रुप के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जायेगी. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए विभाग द्वारा यह पहल की जा रही है. जिसमें सभी प्रकार की जानकारी से भी मुखियाओं को अवगत कराया जायेगा.
जिला के 53 पंचायत हुए जीरो ड्रॉप आउट
जिला के 132 में से 53 पंचायत को जीरो ड्रॉप आउट घोषित कर दिया गया है. इस संबंध में डीएसइ फूलमनी खालखो ने बताया कि पंचायतों को जीरो ड्रॉप आउट बनाने के लिए अभियान चलाया गया. जिसमें से 53 पंचायत के 630 पोषक क्षेत्र में शून्य ड्रॉप आउट की घोषणा मुखियाओं द्वारा की गयी है.
