प्रतिनिधि, पतना: बरहरवा-पतना मुख्य मार्ग पर पतना चौक के समीप मयरापाड़ा के पास सोमवार की संध्या हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का इलाज पश्चिम बंगाल के एक निजी अस्पताल में जारी है, जहां उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रांगा थाना क्षेत्र के गुटी झरना गांव निवासी डुंगरु मलतो अपने एक साथी के साथ सोमवार की संध्या सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया था. घटना के बाद दोनों घायलों को बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया. परिजनों ने घायल युवक को पहले सोनाजोड़ी अस्पताल पहुंचाया, फिर वहां से उसे दुमका ले जाया गया और दुमका से पश्चिम बंगाल के धुलियान स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है